Aug 14, 2025, 11:48 AM IST

जन्माष्टमी प्रसाद:  ये है श्रीकृष्ण के प्रिय 5 भोग

Support User

जानें, श्रीकृष्ण को कौन-से पाँच प्रसाद सबसे अधिक प्रिय हैं

पंचामृत  धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा में भगवान को भोग के रूप में अर्पित किया जाता है।

माखन मिश्री  भगवान कृष्ण का प्रिय भोग, जन्माष्टमी और अन्य पर्वों में अर्पित किया जाता है।

नारियल नारियल से बनी यह मिठास, हर त्योहार और पूजा के प्रसाद में अपनापन घोल देती है।

गोंद के लड्डू गोंद के लड्डू त्योहारों और प्रसाद में अर्पित की जाने वाली लोकप्रिय मिठाई हैं, विशेषकर जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर

मेवा वाला दूध व्रत की थकान हो या सर्दियों की ठिठुरन  यह पेय न सिर्फ ऊर्जा देता है, बल्कि भक्ति में भी मिठास घोलता है।