धराली में तबाही  इसरो ने जारी की भयावह सैटेलाइट तस्वीरें

Support User

Aug 11, 2025, 09:27 AM IST

सैटेलाइट से दिखा विनाश इसरो के कार्टोसैट-2S सैटेलाइट और NRSC की तस्वीरों में नदी की चौड़ाई बढ़ी और धारा बदली हुई दिखी। 

बाढ़ का कहर अचानक आई बाढ़ ने नदियों का रुख मोड़ दिया, किनारे काट दिए और पुल-सड़कें टूट गईं। 

राहत कार्य में मुश्किलें 7 अगस्त को मौसम सुधरा, लेकिन लगातार बारिश और मलबा सड़कों व हेलिकॉप्टर उड़ानों में बाधा डाल सकता है।

बचाव में तकनीक की मदद सैटेलाइट तस्वीरें सेना और राहत दलों को कटे इलाकों तक पहुंचने और फंसे लोगों को खोजने में मदद कर रही हैं।.

बचाव में तकनीक की मदद सैटेलाइट तस्वीरें सेना और राहत दलों को कटे इलाकों तक पहुंचने और फंसे लोगों को खोजने में मदद कर रही हैं।.

पहाड़ों पर बढ़ता खतरा विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि बढ़ती बारिश और भूस्खलन जैसी घटनाएं हिमालयी इलाकों को और संवेदनशील बना रही हैं।

राहत कार्य में मुश्किलें 7 अगस्त को मौसम सुधरा, लेकिन लगातार बारिश और मलबा सड़कों व हेलिकॉप्टर उड़ानों में बाधा डाल सकता है।