Jan 1, 2025, 08:02 PM IST

यूपी की इस धरती  पर भगवान विष्णु ने लिया था वामन अवतार, जानकर रह जाएंगे हैरान!

Arti

आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से भगवान विष्णु के वामन अवतार की कहानी जुड़ी हुई.

पौराणिक मान्यता है कि हरदोई, यूपी की वह धरती है जहां भगवान विष्णु ने दो बार अवतार लिया था. एक बार नरसिंह और एक बार भगवान  वामन का रूप लिया था

भगवान नरसिंह का अवतार उन्होंने हिरण्यकश्यप से भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए लिया था. तथा दूसरी बार भगवान वामन के रूप में राजा बलि से दान में मिली पूरी धरती तो माप लिया था.

ऐसी मान्यता है कि राजा बलि, भक्त प्रहलाद का वंशज था. जो देवलोक पर कब्जा कर इन्द्रलोक का सिंहासन हाशिल करना चाहता था.

इसके लिए राजा बलि, दैत्य गुरु शुक्राचार्य के साथ मिलकर एक हवन कर रहे थे, जिसके पूरा होने पर देवलोक पर उसका कब्जा हो जाता.

इस घटना से परेशान होकर देवताओं ने भगवान विष्णु से  हवन  को रोकने की गुहार लगाई थी.देवताओं की गुहार पर भगवान वि ष्णु ने मनुष्य रूप में वामन का रूप लिया और हवन रोकने पहुंच गए

कहा जाता है कि राजा बलि से कोई कुछ भी मांगता था तो वो कभी उसे खाली हाथ नही जाने देते थे. इसी बात का भगवान विष्णु नें  फायदा उठाया.

वामन रूप में उन्होने साढ़े तीन पग जमीन मांग ली. जिस पर राजा बलि ने वचन दे दिया. और फिर भगवान विष्णु नें अपना विराट रूप धारण करके तीनों लोक पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद आधे पग में राजा बलि ने स्वमं को दे दिया था.