Aug 24, 2025, 09:25 AM IST
क्या आप जानते हैं अकबरपुर नाम का ऐतिहासिक राज़?
Support User
हर जगह के नाम का कुछ न कुछ इतिहास जरूर होता है, जो या तो धर्म से जुड़ा होता है या फिर किसी घटना से.
उत्तर प्रदेश में भी कई नामों के परिवर्तन हो रहे हैं, जिनके पीछे भी इतिहास बताएं जाते हैं.
ऐसी ही यूपी में एक जिला है कानपुर देहात, जहां अकबरपुर नाम की एक जगह हैं जिसे कानपुर देहात जिले का मुख्यालय भी कहा जाता है.
अकबरपुर का इतिहास मुगल अकबर के समय का बताया जाता है. प्राचीन काल में यह एक सुंदर कस्बा हुआ करता था.
यह जगह अपने पुराने नाम गुड़ईखेड़ा से जाना जाता था, जिसका अर्थ था गुणीजन का कस्बा.
लेकिन अकबर शासनकाल में उनके रिसालदार कुंवर सिंह ने इसका नाम बदलकर अकबरपुर कर दिया.
बताया जाता है कि अकबरपुर तहसील का पुराना नाम शाहपुर भी था.
अकबरपुर कई ऐतिहासिक कहानियों को समेटे हुए है. जैसे यहा का शुक्ला तालाब जो स्वतंत्रता संग्राम की गवाही देता है.
ये जगह एल्युमिनियम बर्तन, कृषि और चमड़े के उत्पाद के लिए भी प्रसिद्ध है.
Next:
सीतापुर का 150 साल पुराना है ये ऐतिहासिक मंदिर, जहां भक्तों का लगता है तांता
Click for More..