औरेया से केवल तीन घंटे दूर है ये सुंदर शहर, एक बार जरूर करें सैर!
Inter 107
परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान होता है तो सभी की जुबां पर यूपी सबसे पहले आता है.
तो आज हम आपको यूपी के साथ-साथ भारत के खूबसूरत शहर आगरा के बारे में, जोकि औरैया से केवल 3 घंटे की दूरी पर स्थित है.
यहां पर आप सबसे पहले दुनिया के सात अजूबे में से एक ताजमहल देख सकते हैं. यहां पर रोजाना लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं.
इसके बाद यमुना नदी के किनारे बना ऐतिहासिक आगरा का किला देख सकते हैं.
महल के अंदर आपको शीश महल, मीना मस्जिद, जहाँगीरी महल, अंगूरीबाग, और खास महल जैसी जगहें भी देखने को मिलेंगी.
पर्यटकों को यहां पर फतेहपुर सीकरी देखने को भी मिलेगी. यह लाल बलुआ पत्थर से बना यह ऐतिहासिक शहर 1585 तक मुगल सम्राट अकबर की राजधानी थी.
आगरा के अंदर चीनी रोज मकबरा भी देखने को मिलेगा. इसको शाहजहां के वजीर शुक्रुल्लाह शीराजी अफजल खां 'अल्लामी' ने 1639 में बनवाया था.
इन सभी स्थलों के अलावा आप आगरा में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, राजेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, बलकेश्वर मंदिर और पृथ्वीनाथ मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.