Jan 20, 2025, 11:26 AM IST

बस्ती के इन 5 जगहों पर घूमने के बाद भी नहीं भरेगा आपका मन !

Arti

अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं कम बजट में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बस्ती की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

बस्ती न सिर्फ यूपी का एक छोटा जिला है, बल्कि वर्षों से अपनी समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के साथ प्राकृतिक सुन्दरता के लिए भी फेमस है.

यहां पर कई ऐसे धार्मिक स्थल, प्राकृतिक सुन्दरता को समेटे हुए झील और ताल मौजूद हैं, जहां पर आप फैमिली या दोस्तें के साथ जाकर भगवान के दर्शन और शांत और खूबसूरत जगह पर इन्जॉय कर सकते हैं.

चांदो ताल प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर चांदो ताल पर सर्दियों में विदेशी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों की काफी भीड़ होती है. इस जगह का हरा भरा माहौल और विदेशी परिदों का मनमोहक कलरव पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

अहमट पुल इस पुल का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान कुवानों नदी के ऊपर करवाया गया था. यहीं पर बगल में ही एक शिव मंदिर भी स्थित है. जिसकी वजह से सुबह शाम यहां पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है.

भुइला ताल यह बस्ती जिले में स्थित एक प्राकृतिक झील है. जहां पर सुकून की तालाश में दूर-दूर से पर्यटक सैर के लिए आते हैं.

पक्के बाजार  यह  बस्ती  शहर का मुख्य बाजार है. जहां पर पर जरूरत के सभी सामान उपलब्ध होते है.

बाराह छतर यह जिला मुख्यालय से 15 किमी.दूर कुवानों नदी के पास स्थित है. यह एक धार्मिक स्थल है, जो भगवान शिव के पौराणिक स्थल के रूप में फेमस है.