Dec 30, 2024, 12:52 PM IST
जानें 500 साल पुराने इस जिले का इतिहास
Kamesh Dwivedi
यूपी में कुल 75 जिले हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे जिले की बात करेंगे, जिसका इतिहास साल से भी पुराना है.
उत्तर के तराई इलाके में जनवार क्षत्रिय राजा माधव सिंह ने 570 पहले यूपी के बलरामपुर नगर की स्थापना की थी.
ये जगह प्राचीन समय में कोसल राज्य का हिस्सा था.
पहले बलरामपुर को गोंडा जनपद में शामिल किया गया था.
फिर 25 मई 1997 को बलरामपुर को गोंडा से अलग होकर एक नया राज्य बना दिया गया.
बलरामपुर जिले में विद्युत की सुविधा में बलरामपुर राज्य परिवार का अहम योगदान था.
गोंडा से बलरामपुर रेल लाइन बनवाने में में बलरामपुर राजघराने का बहुत बड़ा योगदान था.
जिले के इतने पुराने ऐतिहासिक कारण की वजह से आज ज्यादातर सुविधाएं लोगों को राजघरानों से प्राप्त हुए हैं.