Jan 1, 2025, 06:12 PM IST

 नए साल पर बस्ती की ये जगहें आपको सुकून से भर देंगी

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य का बस्ती जिला अपने कई जगहों के लिए जाना जाता है.

वीकेंड पर आप इन जगहों पर एकबार जरूर जाएं, जिनके नजारे और महत्व आपको मन को खुशनुमा कर देंगे.

मखौड़ा धाम इस जगह के बारे में कहा जाता कि राजा दशरथ ने यहीं पर पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था. यह धाम बस्ती के हर्रैया में स्थित है.

श्रृंगीनारी यह वहां का बहुत पुराना मंदिर है. प्रत्येक मंगलवार को यहां एक छोटा मेला लगता है.

छावनी इस जगह को शहीदों के पीपल के पेड़ नाम से जाना जाता है. यह अमोढ़ा का एक ऐतिहासिक स्थल माना जाता है.

भदेश्वरनाथ मंदिर इस मंदिर को रावण ने स्थापित किया था, जो शिव जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है.

संत रविदास वन विहार यह जगह गणेशपुर गांव में स्तिथ है. इसे एक पिकनिक स्पॉट्स के बारे में जाना जाता है.

बेहिल नाथ मंदिर कहा जाता है ये मंदिर बौद्ध काल में बनाया जाता है. यहां शिवलिंग भई स्थापित है.

कर्ण मंदिर  यह मंदिर कर्ण को समर्पित है. इसे प्राचीन मंदिरों में शुमार किया गया है.