Dec 27, 2024, 08:00 AM IST
जानिए गोरखपुर की फेमस मिठाइयां, जिसमें है वहां की परंपरा की मिठास
Kamesh Dwivedi
भारत विविधताओं का देश हैं, यहां खान-पान के मामले में भी आपको कई प्रकार की चीजें मिल जाएंगी.
आज हम आपको मिठाइयों के बारे में बताएंगे, जिससे आपके मुंह में पानी आ जाएगा.
गोरखपुर में कई मिठाइयां खायी जाती हैं, आइए जानते हैं यहां की कुछ फेमस मिठाइयां...
पेड़ा बिठूर कानपुर शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जो कानपुर देहात में माना जाता है.
लौंगलता गोरखपुर में इस मिठाई को खूब पसंद किया जाता है. इसे आप हर दुकान में देख सकते हैं. इसमें आपको वहां की परंपरा की मिठास भी दिखती है.
मोतीचूर के लड्डू इस मिठाई का स्वाद सर्वप्रिय माना जाता है, क्योंकि शुभ कार्यों में इसी मिठाई की मांग रहती है. गोरखपुर में इसे खूब पसंद किया जाता है.
बालूशाही इस मिठाई को सिर्फ स्थानीय लोगों द्वारा ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में भी पसंद किया जाता है.
इमरती गोरखपुर में सुबह और शाम आपको लोग इमरती खाते दिख जाएंगे. इसे वहां की प्रिय मिठाई भी कही जाती है.