मखौड़ा धाम : त्रेता युग के बेहद खास, राम के जन्म से जुड़ा है इसका महत्व !
Arti
धर्म और आस्था से संबंधित यह पवित्र भूमि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित है.
मान्यता है कि त्रेता युग में इसी जगह पर राजा दशरथ ने गुरू वशिष्ठ की सलाह पर पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था.
यह धाम अयोध्या से करीब 17 किमी दूरी पर स्थित है . यहां पर अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी जगह है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह स्थान भगवान राम के धरती पर अवतार लेने से संबंधित है.
त्रेता युग में सूर्यवंशी राजा दशरथ की तीन पत्नियां थी, जिनमें से किसी को पुत्र नहीं हो रहे थे.
जिससे उत्तराधिकारी की चिंता को लेकर राजा दशरथ गुरू वशिष्ठ के पास गए .
गुरू वशिष्ठ की सलाह पर ही उन्होंनें तीन रानियों के साथ मिलकर पुत्र प्राप्ति यज्ञ किया, और उसी के कारण राम, लक्ष्मण, भरत एवं सत्रुध्न का जन्म हुआ.
यह एक धार्मिक और प्रकृतिक सुन्दरता से भरपूर खूबसूरत जगह है, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. अगर आप भी बस्ती जा रहे हैं तो इस धार्मिक स्थल को एक बार विजिट जरूर करें