Feb 1, 2025, 12:35 PM IST
बलरामपुर जाएं तो इन प्राकृतिक सुन्दरता से भूरपूर जगहों पर घूमना न भूलें
Arti
बलरामपुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है यो अपने समृद्ध इतिहास और प्राकृतिक सुन्दरता के लिए जाना जाता है.
यहां पर कई ऐसे स्थल हैं जो पर्यटकों के आकर्षक स्थलों में से एक है. यहां जाने के लिए आप आसानी से ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते है.
इन मनमोहक स्थलों पर जाकर आप प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं.
जयप्रभाग्राम यह प्रकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक खूबसूरत जगह है.
देवी पाटन का मंदिर यह एक धार्मिक स्थल है, यहां पर जाकर आप माता पाटेश्वरी के दर्शन कर सकते हैं.
सुहेलवा वन्य जीव अभ्यारण्य यह प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक खूबसूरत वन्यजीव अभ्यारण्य है. यहां पर आप तरह-तरह के पशु पक्षियों को देख सकते हैं
बिजलीपुर मंदिर यह 11वीं सदी का बना एक धार्मिक स्थल है, जो देवी पाटन मंदिर के पास में बना है. इस मंदिर मे किसी देवी देवता की मूर्ती नही है
अगर आप भी बलरामपुर जा रहे हैं तो एक बार इन शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगहों को विजिट जरूर करें.
Next:
यूपी की इस पवित्र जगह पर गिरा था देवी सती का पाटन वस्त्र, जानें इसका रहस्य !
Click for More..