Jan 8, 2025, 03:14 AM IST

जाने बस्ती के संस्कृति और विरासत के बारे में!

Arti

बस्ती उत्तर प्रदेश का एक छोटा जिला है, यह प्रसिद्ध साहित्यकार रामचन्द्र शुक्ल की जन्मस्थली और महान कवि कबीरदास की निवास स्थान रही है.

यह लखनऊ से 214 किमी. की दूरी पर स्थित है, जो बस्ती शहर मुख्य रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है.

बस्ती जिला वर्षों से अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत का अनूठा संगंम रहा है. यहां के निवासी दुर्गापूजा, रामनवमी, दीपावली, ईद-उल-फितर, और होली जैसे त्यौहारों को बड़े धूमधाम से मनाए जाते है.

कांवड़िया मेला यह मेला हर साल अगस्त के महीने में दूसरे मंगलवार को लगता है. इस मेले में बड़ी संख्या में शिव भक्त अयोध्या से सरयू नदी से जल लेकर भदेश्वरनाथ मंदिर पूजा करने के लिए जाते हैं.

नव दुर्गापूजा बस्ती जिले में नव दुर्गापूजा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें सभी ग्रामीण लोग खुशी से शामिल होते हैं.

पहनावा यहां ग्रामीण इलाके में महिलाएं साड़ी-ब्लाउज और पुरूष धोती -कुर्ता पहनते हैं.

भोजन  बस्ती का मुख्य भोजन दाल, चावल, रोटी और मौसमी फल है.

भाषा बस्ती जिले में मुख्य भाषा अवधी और भोजपुरी भाषा बोली जाती है.

अगर आप को भी अलग-अलग जगह की संस्कृति और विरासत को जानने का शौक है तो एक बार यूपी के बस्ती जिला को विजिट जरूर करें