Jan 9, 2025, 12:30 PM IST

यूपी के इस जगह पर राजा दशरथ ने किया था पुत्रकामेक्षी यज्ञ

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य को भारत के इतिहास और धार्मिक चीजों के लिए जाना जाता है.

यूपी के बस्ती जिला का मखौड़ा धाम जो हर्रैया तहसील में स्थित है, इसे बस्ती का सबसे प्राचीन स्थल के रूप में जाना जाता है.

इस जगह के बारे में बताया जाता है कि राजा दशरथ ने महर्षि वशिष्ठ की सलाह पर ऋषिश्रिंग मुनि की मदद से यहं पर पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था.

ऋषिश्रिंग मुनि के बारे में कहा जाता है कि ये राजा दशरथ और माता कौशल्या की पुत्री शांता के के पति थे.

इसी पुत्रकामेक्षी यज्ञ के माध्यम से खीर प्राप्त होती है, जिसे ऋषिश्रिंग ने राजा दशरथ को दिया. फिर इसी खीर को उनके रानियों का द्वारा खाने से उन्हें चार पुत्र रत्न प्राप्त हुए.

मखौड़ा धाम अयोध्या से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां राम दरबार का दर्शन करने को आपको मिल जाएगा.

स्थानीय लोगों द्वारा कहा जाता है कि ये धाम त्रेतायुग के समय का है.

इस धाम की यह भी मान्यता है कि इसके दर्शन के बाद ही आप विश्व के 84 कोसों की यात्रा शुरू कर सकते हैं.