यूपी की इस पवित्र जगह पर गिरा था देवी सती का पाटन वस्त्र, जानें इसका रहस्य !
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा शहर है, जो अपने समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है.
यहां पर कई ऐसे धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जो कई पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताओं से जुड़े हुए हैं.
उन्हीं में से एक बलरामपुर का देवी पाटन का मंदिर है, जो पाटेश्वरी देवी को समर्पित है.
मान्यता है कि यहां पर देवी सती के दाहिने कन्धे के पाटन वस्त्र गिरे थे, जो 51 शक्तिपीठों में से एक है.
जिस वजह से इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल को देवी पाटन का मंदिर कहा जाने लगा.
यह जिला मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर तुलसीपुर जगह पर स्थित है.
यहां से आप आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.
यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिए दूर-दूर तक फेमस है, यहां श्रद्धालुओं का देवी के दर्शन के लिए तांता लगा रहता है.
अगर आप भी बलरामपुर जा रहे हैं तो देवी पाटेश्वरी के दर्शन करना न भूलें. यहां जाकर आप फैमिली या दोस्तों के साथ देवी के दर्शन कर, शांतिपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं.