क्या आप जानते हैं यूपी मे मौजूद है मनोकामना पूर्ति मंदिर !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश में धर्म और आस्था का एक महत्वपूर्ण शहर है, जहां पर कई महत्वपूर्ण धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं.
इन्ही धार्मिक स्थलों में से एक मनोकामनापूर्ति मंदिर भी है, जो बहादुरगंज में गंगा और यमुना के तट पर स्थित है.
मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी मनोकमना मांगी जाती है, वह बहुत जल्द पूरी हो जाती है.
यह मनोकामनापूर्ति मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, इस मंदिर में भगवान शिव का एक शिवलिंग है, और शिवलिंग के सामने ही एक काले रंग की नंदी की मूर्ती बनी हुई है.
इस मंदिर में पहुंचने के लिए आप प्रयागराज के मुख्य शहर से ऑटो या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.
इस मंदिर की नक्काशी काफी खूबसूरती से की गई है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यह मंदिर धर्म और आस्था का केन्द्र होने के साथ-साथ एक शांतिपूर्ण जगह है, यहां पर आप बैठकर कुछ समय शांति का अनुभव कर सकते हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो एक बार मनोकामनापूर्ति मंदिर जरूर दर्शन करने जाएं. यह धर्म और आस्था के साथ ही एक शांतिपूर्ण स्थल है. जहां पर जाकर आप फैमिली या दोस्तों के साथ इन्जॉय कर सकते हैं.