Jan 15, 2025, 04:36 PM IST

बलरामपुर से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन जगहों की जरूर करें सैर

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य में कई जिले हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं.

आज हम यूपी के बलरामपुर जिले से 16 किलोमीटर दूर आपको ले चलेंगे, जिसका नाम श्रावस्ती है.

श्रावस्ती जगह बलरामपुर से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन नेपाल के बहुत नजदीक है.

श्रावस्ती को इन जगहों पर आपको जरूर जाना चाहिए. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में....

विभूतीनाथ मंदिर महाभारत में वनवास के दौरान पांडव श्रावस्ती के सोहेलवा गांव में रूके थे. वहीं पर भीम ने भीम गांव की स्थापना की थी, जिससे 36 किलोमीटर की दूरी पर एक शिव आधारशिला रखी थी. जो विभूतीनाथ मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है.

सुहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य इस वन्यजीव में बाघ, तेंदुएं, बंदर आदि कई प्रकार के जीव आपको मिल जाएंगे, जो श्रावस्ती में स्तिथ है.

कच्ची कुटी श्रावस्ती के महेट इलाके में दो टीले है, जिसमं एक कच्ची कुटी है. यहां खुदाई में बोधिसत्व का एक चित्र प्राप्त हुआ था.

विपश्यना ध्यान केन्द्र  श्रावस्ती में एक विपशना केन्द्र मौजूद है, जहां आप शांति से ध्यान लगा सकते हैं.