Mar 13, 2025, 07:53 AM IST

गोंडा से 1 घंटे दूर है ये ऐतिहासिक और धार्मिक शहर, फैमिली के साथ जरूर जाएं घूमने 

Inter 107

गोंडा से केवल 50 किलोमीटर दूर यह धार्मिक स्थल पूरी दुनिया के हिंदू पर्यटकों की पहली पसंद बनकर उभरा है.

यह शहर अयोध्या है. जहां पर राम जन्मभूमि मंदिर है. जहां भक्तों को भगवान राम पांच वर्ष के छोटे बच्चे के रूप में अपने दर्शन देते हैं. 

22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद से अब तक करोंड़ों की संख्या में भक्तजन रामलला के दर्शन कर चुके हैं. 

इसके साथ ही आप अयोध्या में हनुमानगढ़ी में भगवान हनुमान को समर्पित मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन कर सकते हैं. 

आप यहां पर गुलाब बाड़ी नाम का एक खूबसूरत बाग भी हैं. इसे फूलों के बगीचों के रूप में भी जाना जाता है. 

1969 में महान कवि तुलसीदास को समर्पित कर बनाई गई यह एक प्राचीन भवन है. जिसे तुलसी स्मारक भवन के नाम से जाना जाता है.

अयोध्या के एक और भव्य मंदिर का नाम कनक भवन है. यहां पर आपक माता सीता और प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा के दर्शन होंगे.

यहां आने के लिए आप रेल, सड़क के साथ हवाई मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.