यूपी के औरैया की इन जगहों की करें सैर, जो धर्म और आस्था के हैं प्रतीक
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले हैं और वर्तमान में महाकुंभ मेला जिला भी जुड़ गया है, जिसके कारण कुल 76 जिले हो गए हैं.
यूपी को ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों के लिए जाना जाता है, यहां कई जगहें हैं जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं.
आज हम यूपी के औरैया जिले की बाते करेंगे, जहां की इन जगहों को धर्म और आस्था का प्रतीक माना जाता है.
आइए जानते हैं औरैया जिले की इन जगहों के बारे में, जहां आप घूमने का प्लान कर सकते हैं.
गुरैया मंदिर
इस मंदिर को अपने वास्तुशिल्पों के लिए जाना जाता है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिसके लोगों में बहुत मान्यता है.
देव काली मंदिर
यह मंदिर देवकाली के मंदिर नाम से मशहूर है, जो यमुना तट के निकट स्थित है. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में हुआ था, जो भगवान शिव को समर्पित है.
बड़ी देवी मंदिर
यह मंदिर औरैया जिला का सबसे पुराना मंदिर है, औरैया के फफुंड रोड पर स्थित है.
शिव जी का शिवलिंग
सावन के महीनों में इस शिवलिंग के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी होती है. यह शिवलिंग देवकली मंदिर में स्थापित है.