Jan 1, 2025, 06:20 PM IST
विदेशियों के जुबां पर भी रहता इस जगह की मिठाई का स्वाद
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश खान-पान के लिए खास माना जाता है. यहां आपको कई व्यंजन खाने को मिल जाएंगे.
उत्तर प्रदेश का जिला औरैया ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से प्रसिद्ध है, लेकिन खाने-पीने के मामले में भी औरैया काफी फेमस है.
कहते हैं औरैया जिला का घी प्रदेश भर में खूब पसंद किया जाता है.
घी के अलावा एक मिठाई भी है जिसे दूसरे देशों में खूब पसंद किया जाता है. उस मिठाई का नाम पेड़ा.
यहां के पेड़े कहते है कई सालों से फेमस है. कुछ दुकानों के पेड़े तो 40-50 सालों से प्रसिद्ध है.
जिसे देश के बाहर भी भेजा जाता है, और उसके स्वाद की सराहना विदेशों से भी होती है.
ताजे दूध को खूब पकाकर मेवा डालकर इसे तैयार किया जाता है.
औरैया के पेड़े में वहां की परंपरा की मिठास आपको मिलती है. जिसकी महक विदेशों तक है.
Next:
जानें नेपाल से कुछ घंटों की दूरी पर बसी ये खूबसूरत जगह
Click for More..