Dec 27, 2024, 01:30 PM IST

जानें नेपाल से कुछ घंटों की दूरी पर बसी ये खूबसूरत जगह

Kamesh Dwivedi

अगर आपको भारत से बाहर जाने का मन है तो इस जगह से आप सिर्फ कुछ घंटों की दूरी तय कर विदेश पहुंच सकते हैं.

यूपी का गोरखपुर वो जिला है, जहां से मात्र 196 किलोमीटर की दूरी पर नेपाल देश है.

आज जानेंगे नेपाल से कुछ दूरी पर बसे गोरखपुर की फेमस जगहें...

गोरखनाथ मंदिर गोरखनाथ संत के नाम पर बना है ये गोरखपुर का मशहूर गोरखनाथ मंदिर. यह मंदिर पूरे जिले में कई सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से चर्चा में रहता है.

इमामबाड़ा हजरत संत रोशन अली शाह द्वार निर्मित ये जगह बहुत प्रसिद्ध है. नक्काशी के लिए यह पर्यटकों के बीच में चर्चित रहता है.

कुशीनगर इस जगह पर प्राण त्यागते हुए महात्मा बुद्ध की करवट लेते हुए मूर्ति मौजूद है. ये बुद्ध के जीवन से जुड़ा है.

कपिलवस्तु इस जगह पर खुदाई के दौरान भगवान बुद्ध के अवशेष मिले हैं. ये जगह भी खास है.