Jan 13, 2025, 01:34 PM IST
औरैया जाएं तो इन चीजों को खाना न भूलें!
Arti
अगर आप भी भूमने फिरने के शौकीन हैं और किसी खूबसूरत जगह की खोज में हैं, तो यूपी का औरैया शहर आपके लिए बेस्ट है.
औरैया अपने समृद्ध इतिहास और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी प्रसिद्ध है.
यह एक ऐसी जगह है जहां आप कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं, और स्वादिष्ट व्यजनों का आनंद भी ले सकते हैं.
औरैया के स्वादिष्ट लोगों का मन मोह लेती है. जिसकी वजह से इसकी दूर-दूर तक चर्चे हैं.
.कचौरी यहां की मसालेदार कचौरी काफी फेमस है. इसका आप दही और चटनी के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं.
भरवा पराठा यहां के भरवा पराठे जैसे आलू, गोभी, मटर और पनीर पराठे काफी लजीज होते हैं.
पकौड़े प्याज और आलू के पकौड़े की तो बात ही अलग है. बारिस के मौसम में यहां पर आप चाय और स्वादिष्ट पकौड़ें का मजा ले सकते हैं.
स्थानीय मिठाईयां यहां की स्थानीय मिठाईयां काफी स्वादिष्ट होती हैं. जैसे पेड़े, बर्फी, जलेबी आदि.
अगर आप भी औरैया जा रहे हैं, तो स्वाद से भरपूर इन मिठाईयों को एक बार जरूर चखें. इन्हे खाने के बाद आपका मन बार-बार खाने को जरूर चाहेगा.
Next:
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पक्षी अभयारण्य उन्नाव को विजिट करना न भूलें !
Click for More..