Jan 24, 2025, 10:09 AM IST

यूपी के इस जिले मौजूद है देवकली मंदिर, जानें इसके पीछे की कहानी !

Arti

देवकली मंदिर उत्तर प्रदेश औरैया के जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो यमुना नदी के तट पर स्थित है.

यह एक ऐसा मंदिर या धाम हैं, जहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ जाकर भगवान के दर्शन और शांत और खूबसूरत जगह पर इन्जॉय कर सकते हैं.

यहां पहुंचने के लिए आप निकटतम रेलवेस्टेशन दिबियापुर (फाफुड़) से आसानी से जा सकते हैं, जिसके बाद वहां से टैक्सी या बस का भी प्रयोग कर सकते है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण कन्नौज के राजा जयचन्द ने 11वीं शताब्दी में करवाया था.

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित होने की वजह से श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना हुआ है.

मंदिर के आकर्षण का केन्द्रबिन्दू यहां का शिवलिंग है, मान्यता है कि यह शिवलिंग हर साल थोड़ा बढ़ता है.

इस मंदिर के पास में एक प्राचीन कुआं भी मौजूद है, जो मंदिर की खूबसूरती को बढ़ा रहा है.

यहां जाकर आप भगवान के दर्शन के साथ खूबसूरत और शांत माहौल का आनंद ले सकते हैं.

अगर आप भी औरैया जा रहे हैं तो एक बार इस शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर देवकाली मंदिर का दर्शन जरूर करें.