Jan 30, 2025, 01:40 PM IST
अमेठी के पास बसे खूबसूरत जगहों पर घूमने के बाद हो जाएंगें इनके दीवाने!
Arti
अमेठी उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जगह है, यो अपने समुद्ध संस्कृति और इतिहाक के लिए जाना जाता है.
यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक जगह मौजूद हैं जहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं
उल्टा गढ़ा धाम यह अमेठी में स्थित एक धार्मिक स्थल है. यहां पर जाकर आप शांतिपूर्ण महौल में समय बिता सकते हैं.
नारद मुनि आश्रम यह प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक खूबसूरत जगह है.
तेलिया बुर्ज यह अमेठी में स्थित प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.
बावली का कुआं यह अमेठी शहर में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.
राजा का महल यह अमेठी शहर के पास में बसा एक खूबसूरत जगह है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. यहां पर लोग प्री वेडिंग सूट भी करवाते हैं
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों पर विजिट करना न भूलें. यहां जाने के लिए आप अमेठी शहर से आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं
Next:
क्या है यूपी में स्थित आलोपी देवी मंदिर के पीछे की कहानी !
Click for More..