Jan 22, 2025, 10:33 AM IST

सदियों पहले भूकंप आने से पलट गया था ये पूरा गांव, जानिए इसकी रोचक कहानी!

Kamesh Dwivedi

भारत देश में कई ऐसी कहानियां प्रचलित हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं.

आज हम आपको यूपी के अमेठी जिले की ऐसी ही एक रोचक कहानी को बताएंगे, जिसे पढ़ आप चौंक सकते हैं.

अमेठी के गौरीगंज से 8 किलोमीटर दूर गढ़ा माफी गांव में है ये जगह, जिसका नाम उल्टागढ़ा है. इसका मतलब है जो नगरी अपने मूल स्वरूप से पलट गई हो.

यहीं पर स्थित ब्रह्मा, विष्णु, महेश की मूर्ति को लोग पूजते हैं. बताया जाता है कि सालों पहले यहां पर गांव हुआ करता था जो अब खंडहर के रूप में है. 

इस घटना पर कुछ कहानियां प्रचलित हैं, जैसे कहा जाता है कि एक बार धोबी कपड़े धो रहा था तभी एक बिल्ली अपने बच्चे को लेकर गांव से बाहर आ रही थी.

इस पर धोबी ने अपने पत्नी से कहा कि लग रहा है कि कुछ अनहोनी होने वाली है. इतना कहते ही भूकंप आता है और पूरा गांव पलट जाता है.

इन खंडहरों में सबसे पहले 55 फुट की बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की गई. फिर ब्रह्मा, विष्णु, महेश की मूर्ति भी लगाई गई. 

इन मंदिरों की स्थापना के बाद से इस जगह का कायाकल्प होने लगा और लोग भी यहां रहन लगे.