Jan 22, 2025, 06:18 PM IST
द्वापर युग के श्रीकृष्ण से जुड़ी है इस मंदिर की कहानी, जानें इसका रहस्य!
Kamesh Dwivedi
भारत देश में कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें हैं, जिनके इतिहास बहुत रोचक हुआ करते हैं.
आज हम यूपी के अमेठी जिला के बारे में बात करेंगे, जहां का एक मंदिर श्रीकृष्ण से जुड़ा हुआ है.
अमेठी के गौरीगंज जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नंदमहर धाम स्थित है, जहां श्रीकृष्ण और नंद बाबा ने कुछ समय गुजारे थे.
कहा जाता है कि राजा पांडव जो खुद को वासुदेव समझते थे. राजा पांडव और श्रीकृष्ण के बीच युद्ध हुआ, तब कृष्ण को ढूंढ़ते हुए नंद बाबा यहां पहुंचे थे.
फिर इसी जगह नंद बाबा और श्रीकृष्ण की मुलाकात हुई थी.
यह मंदिर बहुत पुराना बताया जाता है और ये चमत्कारी मंदिर भी है. यहां जो भी सच्चे मन से आता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है.
एक कहानी भी वहां के चमत्कार के बारे में बताई जाती है कि एक बार एक आदमी की आंखें चली गई.
इसके बाद वो बाबा के पास अपनी समस्या लेकर आता है और उसकी आंखें ठीक हो जाती है.
Next:
सिर्फ 250 रूपए के चलते नहीं बने सके मुख्यमंत्री, जानिए उन्नाव में जन्में इस इंसान की रोचक कहानी
Click for More..