अमेठी में घने कोहरे के बीच तापमान पहुंचा माइनस सात डिग्री!
Arti
यूपी के कई जिलों में कढ़ाके की ठण्ड जारी है. वहीं आज सुबह अमेठी जिले के कई इलाकों में घने कोहरे और ठंडी हवाओ का सितम देखा गया.
सड़को पर कोहरे के कारण विजिविलिटी दर 20 मीटर से भी कम रही, जिसकी वजह से वाहनों को आने-जाने में मुश्किलों का समाना करना पड़ा.
वहीं शनिवार शाम को तापमान लुढ़ककर माइनस सात डिग्री पहुंच गया, जिससे रविवार को पूरे दिन शीत लहर और कढ़ाके की ठंड जारी रही.
शीत लहर की वजह से लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर दिखे.
वहीं पर स्ठानीय बाजारों में कोहरे और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों की भीड़ दिखी, हर जगह लगभग सन्नाटा छाया रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अमेठी में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. और ठंडी हवाओं की गति 2.4 किमी. प्रतिघंटा दर्ज की गई है.
वहीं आज दिन की शुरूआत घने कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ हुई, और वाहनो को सड़कों पर लाइ़ट जलाकर आना -जाना पड़ा.