दमोह जिला अस्पताल में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को कैसी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है। इसका अंदाजा एक गर्भवती महिला को देखकर लगाया जा सकता है। एंबुलेंस से उतरने के बाद न तो उसे स्ट्रेचर मिला न व्हीलचेयर मिली. जबकि उसे ड्रिप लगी थी। इस बीच महिला के साथ आई उसकी रिश्तेदार बॉटल हाथ में पकड़े खड़ी रही। यह मामला रविवार शाम चार बजे का है जिसका वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

Damoh - गर्भवती महिला को अस्पताल में नहीं मिली सुविधा
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कठूमर कस्बे में गत रात्रि अज्ञात चोर आटे में नशीली दवाई मिलाकर सुअरों को खिलाकर और उनके मालिक के मकान की बाहर से कुंडी में ताला लगाकर 11 नर मादा सुअरों को चोरी कर ले गए. जिसको लेकर वाल्मीकि समाज ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर ने बताया कि गत वर्ष पहले भी सुअरों की चोरी हुई थी. वहीं कस्बे के लक्ष्मणगढ़ बाईपास रोड पर अशोक पुत्र वाल्मीकि ने गत रात्रि को 11 नर मादा सूअर को बाड़े में ताला लगाकर पास ही में अपने घर में आकर सो गया. अज्ञात चोर बाड़े का ताला तोड़कर सभी सुअरों को चोरी कर ले गए तथा पीड़ित के मकान के गेट का ताला लगाकर चले गए।
दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान से प्रभावित होकर 1 ईनामी महिला माओवादी सहित, 6 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पित माओवादियों में 1 आमदई एलओएस सदस्य, 3 भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत बेचापाल आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 1 मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत रेवाली आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य एवं 1 बुरगुम आरपीसी मिलिशिया सदस्य के पद पर थे सक्रिय। आत्मसमर्पित महिला माओवादी कुमारी मोताय आमदई एलओएस सदस्य के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 1 लाख रूपये ईनाम घोषित है। आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में रोड खोदने एवं नक्सली बैनर, पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में थे शामिल।
मुंगेली पुलिस के द्वारा बाहर से आए व्यक्तियों को किया गया चेक. होटल ,ढाबा,लाज और धर्मशाला में रुकने वाले बाहरी लोगों से की गई पूछताछ. पश्चिम बंगाल से आए 40 व्यक्तियों की पहचान की गई. पश्चिम बंगाल से आये ये लोग फेरी लगाकर सामान बेचने का करते है काम. पश्चिम बंगाल से आए लोगों के आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट का किया वेरिफिकेशन. स्थानीय थाना को इनके चाल चलन के तस्दीक हेतु तहरीर जारी किया गया, बाहर से आए अप्रवासी एवं अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों की जांच की गई ।
सरगुजा, अज्ञात व्यक्ति ने बीती रात खड़े जेसीबी मशीन में लगाई आग। काम कराने के लिए पत्थलगांव से ग्राम धनोरा लाया गया था जेसीबी मशीन। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम से पहले ही जेसीबी मशीन जलकर हुआ खाक। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा का है मामला।
वाराणसी में प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग. कैंट थाना क्षेत्र के गायत्री नगर में मौजूद प्रिंटिंग प्रेस में लगी है आग. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी. बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन टंकी फटने के चलते लगी आग।
चित्तौड़गढ़, बेगू के बड़ोदिया महादेव सन्यास आश्रम परिसर में 24 वर्षों से चल रहे अखंड महा संकीर्तन के उपलक्ष्य में आयोजित 21 कुंडात्मक श्री हरिहर महायज्ञ का समापन आज दोपहर 12:15 बजे हुआ। समापन अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने विधिवत हवन में आहुतियां अर्पित कीं। इस धार्मिक आयोजन में महंत स्वामी धर्मानंदगिरी महाराज, महंत राममुनि उदासीन, सत्यनारायण जोशी और पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़ समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के रघुवीरपुरा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर में फॉल्ट आ जाने से घर में जा रही बिजली सप्लाई में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिस कारण करंट की चपेट में आकर चार बच्चियों और एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. करंट के झटके लगने से घायल चार बच्चियों सहित महिला को पनवाड़ सीएचसी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जालोर के भीनमाल पुलिस की 'ऑपरेशन खुलासा' के तहत बड़ी कार्रवाई. पुलिस ने अपहरण,मारपीट व लूट के मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार. आरोपियों ने रात में फोरच्यूनर गाड़ी को रुकवा कर युवक के साथ की थी मारपीट, गले से सोने की चेन,अंगूठियां व 20 हजार रुपये किए थे लूट, एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में गठित टीम ने की कार्रवाई. आरोपी बरकत खान,रहमान खान,अल्ताफ खान,नवाब खान और इलियास खान को किया गिरफ्तार. वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन किया जब्त,पुलिस कर रही है आरोपियों से गहन पूछताछ।
शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के इस्लामपुर घसौली में गोबर लेकर जा रही एक युवती को गांव के रहने वाले तीन युवकों ने छेड़छाड़ करते हुए जान से मारने का प्रयास किया और घटना के बाद जहां पीड़िता को आरोपी मृतक समझकर छोड़कर भाग गए तो वहीं पीड़िता को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस सब पीड़ितों की तहरीर पर कार्रवाई की बात कह रही है. हालांकि पुलिस ने अभी तक ना तो कोई मामला दर्ज किया और ना ही किसी आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है।
ब्यावर,नर्सिंग सेवा को समर्पित फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस को नर्सेज दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सोमवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल के एमसीएच विंग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमसीएच विंग अधिकारी डॉ विद्या सक्सेना, नर्सिंग अधीक्षक ललित संतवानी तथा हनुमान नामा द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित नर्सिंगकर्मियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।