Your local stories, Your voice
अमेठी जनपद के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्राम सभा बनबीरपुर के ग्रामीण राजनाथ वर्मा ने खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय से ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों की जन सूचना मांगी है। जन सूचना छह बिंदुओं पर मांगी गई है। खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय ने बताया कि राजनाथ वर्मा द्वारा मांगी गई ।
जनपद अमेठी के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्राम सभा बणवीरपुर में प्राथमिक विद्यालय के जाने वाले रास्ते पर जल निगम विभाग द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है,ग्रामीण ने रास्ते को सही करने के लिए अधिकारियों से मांग की है।