Back
CK Dubey
FollowAmethi - जलनिगम विभाग द्वारा रास्ते पर किया जा रहा है गड्ढा
Bhausinghpur, Uttar Pradesh:
जनपद अमेठी के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्राम सभा बणवीरपुर में प्राथमिक विद्यालय के जाने वाले रास्ते पर जल निगम विभाग द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है,ग्रामीण ने रास्ते को सही करने के लिए अधिकारियों से मांग की है।
0
Report
Amethi: बनबीरपुर के ग्रामीण ने मांगी विकास कार्यों की जन सूचना
Bhausinghpur, Uttar Pradesh:
अमेठी जनपद के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्राम सभा बनबीरपुर के ग्रामीण राजनाथ वर्मा ने खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय से ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों की जन सूचना मांगी है। जन सूचना छह बिंदुओं पर मांगी गई है। खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारतीय ने बताया कि राजनाथ वर्मा द्वारा मांगी गई जन सूचना को समयबद्ध तरीके से प्रदान किया जाएगा।
0
Report