
किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी का अंबार, लोग हो रहे है बीमार
सदर बाजार के किशन गंज रेलवे कालोनी में गंदगी के ढेर लगे हुए है और जगह जगह पानी जमा है जिसमे मच्छर पनप रहे है। इसकी वजह से यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैैं। कई बार प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में मनाया जाएगा HSGMC का 10वां स्थापना दिवस
कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा करनाल अम्मूपुर में जो घटना घटी उसे लेकर CM नायब सिंह सैनी से मिलेंगे और HGMC की 3 सदस्य कमेटी करनाल के अमूपुर गांव में जाएगी व सारी घटना का जायजा लेगी। उन्होंने कहा HSGMC अम्मूपुर घटना में सिख परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधान भूपेंद्र ने कहा कि 14 जुलाई को गुरुद्वारा नाडा साहिब पंचकूला में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का 10वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
बाबा भोले के दर्शन करने गए हुए यात्री लौटे वापस
जम्मू से अमरनाथ यात्रा के दूसरे जत्थे में 29 तारीख को गए हुए यात्री बाबा भोले के दर्शन कर वापस लौट आए हैं। जहां यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला। कर्नाटक से आए हुए श्रद्धालु आज उधमपुर में एक लंगर पर चाय पानी के लिए रुके, जहां प्रेस से बात करते हुए बताया कि दर्शन करके वह बहुत खुश हैं और जैसे पहले TV के माध्यम से जम्मू-कश्मीर को देखते थे तो उनके अंदर एक डर था परंतु यहां आकर उन्होंने देखा कि प्रशासन द्वारा बेहतरीन प्रबंध किए गए हैं तथा यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
उधमपुर जिला में भी नए कानूनों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
पूरे भरतवर्ष की तरह आज जम्मू कश्मीर में भी नए कानून लागू किए गए। जिसके तहत श्रीनगर पुलिस हेडक्वार्टर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं अलग-अलग जिलों से वीडियो कॉल के माध्यम से अधिकारी व स्थानीय लोग जुड़े। आपको बता दें कि ऊधमपुर में जिला आयुक्त कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला आयुक्त सलोनी राय, SSP जोगिंदर सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ-साथ शहर के गणमानिया लोग उपस्थित रहे।
करगहर पहुंचे बिहार के CM नीतीश कुमार, NDA प्रत्याशी का किया समर्थन
बिहार के CM नीतीश कुमार और सिंचाई मंत्री विजय चौधरी करगहर पहुंचे है। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर NDA प्रत्याशी शिवेश राम के लिए वोट भी मांगे है। कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों के विकास में हमारा योगदान है लेकिन विपक्ष कार्य का श्रेय ले रहा था।
अमेठी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप, मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार
अमेठी जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात को गांव के तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया। युवकों ने युवती को घर से बाहर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर उसे डराया धमकाया। जिसके बाद से तीनों आरोपी फरार थे। वहीं पीड़िता की मां द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे की तलाश में जुटी हुई है।
बहराइच में हुआ सड़क हादसा, दो लोगों की हुई मौत
बहराइच रूपईडीहा हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार कार अचानक सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी। जिसके चलते कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल को मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी। वहीं दोनो की पहंचान अंकित शुक्ला और आंशु के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात बहराइच से अपने गांव की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया।
UP News: विजय नारायण हत्या कांड का वीडियो आया सामने
सुल्तानपुर में कुछ दिन पूर्व एक विजय नारायण नामक व्यक्ति की गोली मार कर एक युवक ने हत्या कर दी थी। जिसका आरोपी गिरफ्तार हो गया है। विजय नारायण हत्या कांड का वीडियो घटनास्थल पर लगे CCTV में कैद हो गया था। जो की अब सामने आ गया है।
UP News: सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, वीडियो हुआ वायरल
ललितपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी में दो पक्षों के बीच उधार में सब्जी देने को लेकर जमकर विवाद हो गया। जो कि धोड़ी देर में मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षो के बीच मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गयी। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
UP News: भूपेंद्र चौधरी ने दिया बड़ा बयान
भूपेंद्र चौधरी नें भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बैठक की, इस दौरान उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं और संगठन के लोगों को जीत का मंत्र दिया,साथ ही मीडिया के सवालो का जवाब भी दिए। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की रैली में वरुण गांधी और जयंत चौधरी मौजूद नही थे का जवाब देते हुए उन्होने कहा सभी लोगों का मंच पर ना होना कोई मुद्दा नही है और पार्टी नें सभी लोगों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दे रखी है वरुण गांधी के बारे में पार्टी नें जरूर कुछ अच्छा सोच रखा है।
Greater Noida: Authority's bulldozer runs on illegal construction, video surfaced
Authorities ran a bulldozer on an illegal colony in Greater Noida. The authority team freed the land from encroachment amid heavy police security. The video surfaced…
Uttarakhand: CM Dhami visits conflict affected Haldwani
CM Pushkar Singh Dhami reached Haldwani on Friday afternoon & took stock of incidents that took place on Thursday evening. CM Dhami also inquired about the condition of the women police team, other policemen, administration, corporation & journalist who were injured during conflict. CM also said that all footage of those who have broken the law & cause damaged to life & property are available. All those involved in this will be identified and concrete action will be taken.
Giriraj on Haldwani Dipute: 150 soldiers injured in attack
A police team has been attacked in Haldwani, Uttarakhand, in which 150 soldiers have been injured. The police team was attacked while removing encroachment in Haldwani. On this issue, Giriraj Singh has said that no one has the right to take the law into their own hands. No matter how organized it is, they have taken law in its own hands, now the law will take its own course.
Ghaziabad News: Fire in scrap shop, Controlled by time
A massive fire in a scrap warehouse in Sahibabad police station area of Ghaziabad. Due to the presence of plastic, paper and junk items in the warehouse, the fire spread rapidly and engulfed the entire warehouse. The fire was so severe that it was control with the help of 7 fire engines on the spot.