
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर क्वारी नदी के पुराने पुल पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। पुल की रैलिंग पहले हुए हादसों में क्षतिग्रस्त हो चुकी है लेकिन अब तक उसकी मरम्मत नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
मुरैना के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी असगर अली खान का 99 वर्ष की आयु में निधन
मुरैना जिले के अंतिम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी असगर अली खान का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
मुरैना कलेक्टर के निर्देशों की अनदेखी, खुले कुएं में गिरा गौवंश
मुरैना कलेक्टर ने हाल ही में निर्देश दिए थे कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में खुले कुओं और बाबड़ी को पैक कराएं। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नतीजतन, एक खुला कुआं गिरने से गौवंश गिर गया।
भयानक सड़क हादसा: दो लोग घायल, जानें पूरी कहानी
मुरैना जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 अंबह बाईपास के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो डंपरों की भिड़ंत में एक डंपर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद NH 44 पर डंपर का मलबा पड़ा हुआ है।
अम्बाह के बरेह गांव में चली गोली एक व्यक्ति की गई जान
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में मामूली विवाद के चलते गोलीबारी और मौत की घटनाएं थम नहीं रही हैं। हाल ही में अम्बाह थाना क्षेत्र के बरेह में एक मामूली विवाद के दौरान चली गोली एक व्यक्ति को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद, गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 552 पर चक्काजाम कर दिया और हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मुरैना में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।