Jan 16, 2025, 06:12 PM IST
कलम की धरा उन्नाव की इन जगहों के हो जाएंगे आप कायल
Kamesh Dwivedi
आज पूरी दुनिया में अगर हिंदी का डंका बज रहा है, और सभी की जबान पर हिंदी
का नाम है. तो उसका श्रेय उन्नाव की धरती को जाता है. जहां से एक से एक महान हिंदी के लेखक
और कवि निकले, जिन्हें पूरा भारत पूजता है.
ऐसी ही धरती की आज कुछ जगहों के बारे में जानेंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए
आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में….
उन्नाव शिव मंदिर ये शिव मंदिर सौ साल पुराना है, इसकी नक्काशी बहुत ही शानदार है. यह मंदिर मोती नगर क्षेत्र के पास स्थित है.
नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य ये अभ्यारण्य कई प्रवासी पक्षियों का स्थान है. ये प्राकृतिक सौंदर्य से भरा पड़ा है. यहां एक अलग शांति का अनुभव मिलेगा
कल्याणी देवी मंदिर मथुरा, वृंदावन के भक्त इस मंदिर का भी दर्शन करने आते हैं. उन्नाव का ये मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार है.
बच्चरावां किला ये उन्नाव का एक ऐतिहासिक स्थल जिसे दर्शनीय स्थल माना जाता है.