Dec 30, 2024, 11:35 AM IST

उन्नाव की ये रहस्यमयी जगह, जिसके किले को जीतने के लिए बेताब थे राजा

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक गांव है, जो सामान्य गांवों की तरह था.

लेकिन पुरातत्व विभाग के खजाने की खोज में खुदाई ने पूरे भारत की नजर को इस गांव की ओर कर दिया था.

ये गांव कोई और नहीं उन्नाव का डौंडियाखेड़ा गांव है. जहां के किले का इतिहास बहुत पुराना है.

कहा जाता है कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय यह जगह पांचाल राज्य का हिस्सा हुआ करता था.

यहां पर राजाओं की सेना अपने सैन्य टुकड़ी के साथ रहा करते थे.

डौंडियाखेड़ा में बना किला भरों को पराजित करने के बाद बैसों के राजा सेढूराय के कब्जे में आ गया.

इस राज्य को बैसवार नाम से जाना जाने लगा, जिसका राजधानी डौंडियाखेड़ा  थी.

यहां के अंतिम राजा रामबक्स को फांसी देने के बाद इस किले को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया था.

इसी के इतिहास को जानने के लिए पुरातत्व विभाग ने इसकी खुदाई की और चर्चा पूरे देश में हो गई.