Dec 27, 2024, 12:32 PM IST
उन्नाव की धरती पर स्थित है, ये दुनिया का एकमात्र मंदिर
Kamesh Dwivedi
यूपी का जिला उन्नाव में धार्मिक स्थलों की भरमार है, जो तीर्थ यात्रियों को लुभाता है.
उन्नाव के नवाबगंज से 3 किलोमीटर दूर कुशुंभी जगह पर देवी कुशहरी का मंदिर है जो बहुत प्रसिद्ध है.
आज उन्नाव के इसी मंदिर के इतिहास के हम जानेंगे..
मान्यताओं के मुताबिक कुशहरी देवी मंदिर की स्थापना भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने की थी.
राजा कुश के नाम पर ही इस मंदिर का नाम कुशहरी देवी पड़ा.
यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है, जहां छत्रधारी घोड़े पर सवार लव-कुश की मूर्ति भी मौजूद है.
पौराणिक कथाओं में भी इसे कुश द्वारा स्थापित किए जाने की बात कही जाती है.
इस मंदिर में एक सरोवर भी स्थित है. इसके जल को बहुत पवित्र माना जाता है.
यह कुशुंभी देवी मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है.