Dec 27, 2024, 10:23 AM IST
महाकवि निराला की भूमि कहा जाता है यूपी के ये जिला
Kamesh Dwivedi
साहित्य और इतिहास की भूमि के नाम से मशहूर है ये जगह, जिसे कलम की धरती नाम से भी जाना जाता है.
इसी जगह पर महाकवि निराला की कलम ने कमाल किया है, और उन्नाव का नाम भारत भर में गूंज उठा.
ये जगह कोई और नहीं उत्तर प्रदेश का एक जिला उन्नाव है, जहां महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म हुआ.
निराला का जन्म उन्नाव के एक गांव गढ़ा कोला में हुआ, जहां उनके जन्मदिवस को धूमधाम से मनाया जाता है.
उनके पिता पंडित रामसहाय तिवारी उन्नाव (बैसवाड़ा) के रहने वाले थे और महिषादल में सिपाही की नौकरी करते थे.
हिन्दी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने में उन्नाव जिले की धरती से कई साहित्यकारों ने योगदान दिया.
इस जिले में निराला के अलावा भी कई साहित्यकार जुड़े रहे. जैसे- भगवती चरण वर्मा, प्रताप नारायण मिश्र आदि हुए.
इन्हीं कलम के सिपाही लोगों की वजह से आज देशभर में साहित्यिक चमक देखने को मिल रही है.