Dec 26, 2024, 10:32 AM IST
यूपी में हिंदूओं के लिए तमाम तीर्थस्थली मौजूद है, जिनके चमत्कारिक रहस्य लोगों को हैरान करते हैं.
ऐसा ही यूपी का एक जिला है उन्नाव, जो ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों से भरा है.
उन्नाव का ही एक शिव मंदिर है, जो पंचमुखी शिवलिंग है. कहते हैं कि यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता.
यह मंदिर बोधेश्वर महादेव का है, जो बांगरमऊ नगर के कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थित है. इसे 400 साल पुराना माना जाता है.
ये मंदिर कल्याणी नदी के तट पर स्थित है. जहां सावन के चौथे सोमवार पर भक्तों को भीड़ लग जाती है.
कहा जाता है कि आधी रात को दर्जनों सांप अंदर आकर इस पंचमुखी शिवलिंग को स्पर्श कर वापस लौट जाते हैं.
मान्यताओं के अनुसार इस पंचमुखी शिवलिंग के स्पर्श से लोगों की गंभीर बीमारियां दूर हो जाती हैं.
इस मंदिर में जो कलाकृति हुई है, कहते हैं वैसी कला 15वीं शताब्दी में ही मिलती थी.