Feb 5, 2025, 10:50 AM IST

क्या आप जानते हैं इस महान क्रान्तिकारी का जुड़ा है बदरका किले से इतिहास !

Arti

बदरका का किला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे स्थित एक ऐतिहासिक स्थल हैं. 

जो कानपुर से महज 20 किमी. की दूरी पर स्थित है, इस किले का स्वतंत्रता संग्राम से गहरा संबंध रहा है.

यह किला न सिर्फ अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए बल्कि ऐतिहासिक महत्व के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों और विरासतों को जानने की रूचि रखते हैं तो बदरका का किला घूमना आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

इस किले का निर्माण 17 वीं सदी में हुआ था, जो कभी ब्रिटिश काल के दौरान राजा हरिवंश रॉय का निवास स्थान हुआ करता था

बता दें कि इस किले से महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर का गहरा संबंध जुड़ा हुआ हैं.

यह वही स्थान है जहां पर उन्होंने बचपन से लेकर क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देने का काम किया.

इस शांतिपूर्ण और आकर्षक ऐतिहासिक जगह पर जाकर आप स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों के महान योगदान को जान सकते हैं

अगर आप भी उन्नाव जा रहे हैं तो इस किले को विजिट जरूर करें, यहां जाने के लिए आप निकटतम रेलवे स्टेशन के बाद आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.