Apr 23, 2025, 05:18 AM IST

उन्नाव से थोड़ी दूरी पर मिलती है एक लज़ीज़ मिठाई, मथुरा का पेड़ा भी इसके सामने फीका!

Inter 107

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अपने इतिहास के साथ पर्यटक स्थल और खान-पान के लिए फेमस हैं.

यहां का खाना दुनिया भर में उनकी एक अलग पहचान बनाता है.

जैसे लखनऊ के कबाब और आगरा का पेठा दुनिया में प्रसिद्ध है. वैसे ही कन्नौज का पेड़ा मथुरा के पेड़े को फीका कर देता है.

वैसे तो कन्नौज पूरी दुनिया में इत्र बनाने के लिए जाना जाता है. लेकिन यहां के पेड़े ने अपनी अलग पहचान बनाई है.

उन्नाव से लगभग 2 घंटे की दूरी पर स्थित कन्नौज में पेड़ा बिना किसी मशीन की मदद से बनाया जाता है.

शुद्ध खोए का इस्तेमाल करते हुए हलवाई पेड़ो को हाथ से बनाते हैं. जिसके कारण इसे 'हाथ पेड़ा' कहा जाता है.

कन्नौज के पेड़े अपनी विशेष शुद्धता, स्वाद और आकर्षक कारीगरी के लिए भी जाने जाते हैं.

यहां की शानदार और स्वादिष्ट मिठाई की कीमत 400 रुपये प्रति किलो है.