Dec 29, 2024, 06:10 PM IST
सीतापुर की इन 7 पर्यटन स्थलों की करें सैर, मन हो जाएगा शांत
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश में अगर घूमने के लिए कुछ जिलों की लिस्ट तैयार की जाए तो उसमें सीतापुर का नाम जरूर आएगा.
आज हम ऐसी ही शांत जगहों को जानेंगे, जिससे मन एकदम खिल उठेगा.
नैमिषारण्य इस स्थल का जिक्र आपको पुराणों में जरूर मिल जाएगा, नैमषारण्य को तपोभूमि माना जाता है.
चक्रतीर्थ नैमिषारण्य में स्थित यह स्थान दिव्य चक्र के गिरने का प्रतीक माना गया है, जिसे धर्म के दृष्टि से देखा जाता है.
गोमती नदी इस निर्मल पवित्र नदी की बहुत मान्यता है, जिसे धार्मिक लोगों द्वारा स्नान के साथ पूजा भी जाता है.
हनुमान गढ़ी श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान को ये मंदिर समर्पित है, यहां मंगलवार और शनिवार को भक्तों का जमावड़ा रहता है.
ललिता देवी मंदिर ललिता देवी के नाम पर यह मंदिर है. सीतापुर के लोगो में इस मंदिर के प्रति बहुत आस्था है.
मानिकपुर किला पुरानी सभ्यता और ऐतिहासिक कला को नजदीक से निहारना हो तो इस किले को जरूर देखना चाहिए.