Jan 6, 2025, 06:20 PM IST

सीतापुर की इन 5 खूबसूरत जगहों का करें दीदार

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर ये जगह स्थित है.

ये जगह अपनी संस्कृति की वजह से पहचाना जाता है. और इस जगह को माता सीता के रूप में जाना जाता है.

जानकारों के मुताबिक इस जगह को राजा विक्रमादित्य ने सीता की याद में बसाया था.

ये शहर ऐतिहासिक और धार्मिकता में होने के बावजूद घूमने के लिए भी प्रसिद्ध है. तो आइए जानते हैं इन जगहों को…

नैमिषारण्य धाम

ये जगह हिन्दुओं के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यह जगह गोमती नदी के समीप है. यहां 8800 ऋषि-मुनियों ने तपस्या की थी.

किला राजा महमूदाबाद

इस किले को महमूद खान ने 12677 में बनवाया था. ये वास्तुकला और शानदार नक्काशी का शानदार उदाहरण है.

ललिता देवी मंदिर

यह जगह इसलिए खास माना जाता है, क्योंकि कहा जाता है ब्रम्हा जी के आदेश पर ललिता देवी ने असुरों का वध किया था.

प्राकृतिक सौंदर्य का नजार लेना है तो आप परिवार, दोस्तों के साथ चले जाएं. इसकी सौंदर्य आपका मन मोह लेगा.

दधिचि कुंड

कहा जाता है यह दधिचि कुंड दधिचि का आश्रम हुआ करता था.