Jan 20, 2025, 05:44 PM IST
लस्सी के दीवानों के लिए जानी जाती है ये जगह, सालों से बिकता आ रहा है इनका स्वाद
Kamesh Dwivedi
भारत खाने-पीने के लिए बहुत मशहूर है, यहां आपको स्वाद के लिए कई तरह के व्यंजन मिलते हैं.
भारत में जितने भी राज्य है, सभी का अपना एक व्यंजन है. जैसे दक्षिण में इडली, डोसा आदि.
आज हम उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिले में आपको ले चलेंगे, जहां की लस्सी बहुत पसंद की जाती है.
आइए जानते हैं सीतापुर की इस लस्सी वाली जगह को, जहां 1940 से बिक रहा है इस लस्सी का स्वाद.
सीतापुर शहर के जेल रोड गिरी गंज चौराहे के एक समीप पर 1940 से यहां लस्सी बिक रही है.
इसके स्वाद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन यहां कि 1500 या 2000 ग्लास बिक जाती है.
यह लस्सी ताजे दूध के दही से तैयार किया जाता है, जिसमें बर्फ, मेवा, चीनी को मिक्स करके तैयार किया जाता है.
यहां शाम होते ही लोगों का दुकान पर लस्सी पीने के लिए भीड़ लग जाती है.
Next:
महाकुंभ में जा रहे हैं तो इन घाटों पर जरूर करें स्नान, धुल जाएंगे सारे पाप!
Click for More..