Jan 23, 2025, 11:13 AM IST
हजारों करोड़ की लागत से बना है ये मॉल, जिसे देख चौंधियां जाएंगी आपकी आंखें!
Kamesh Dwivedi
दुनियाभर में आपने कई मॉल देखें होंगे और सुने होंगे जिसकी सुंदरता की आप तारीफ करते नहीं रूकते होंगे.
लेकिन अपने भारत में ही देश का सबसे बड़ा मॉल खुला है, जो एक, दो नहीं हजारों करोड़ों की लागत से बना है.
आइए जानते हैं आज सीतापुर से लगभग दो घंटे की दूरी पर लखनऊ में स्थित लुलु मॉल के बारे में, जो अमर शहीद पथ गोल्फ के समीप स्थित है.
22 लाख वर्गफीट के एरिया में फैला हुआ है ये मॉल, जिसे अंतरराष्ट्रीय मॉल कहा जा रहा है.
इस मॉल में 7 हजार स्वायर फीट का पार्किंग है, जिसमें तीन हजार गाड़ियां आराम से एक बार में खड़ी हो सकती हैं.
लुलु मॉल में 50 हजार लोग एक साथ शॉपिंग कर सकते हैं और तो और 16 हजार लोग एक साथ बैठकर फूड कोर्ट में खाना भी खा सकते हैं.
यहां आपको ग्लोबल और स्थानीय खरीददारी के लिए सारे ब्रांड मिल जाएंगे.
यहां पर बच्चों के साथ-साथ वयस्कों के लिए भी मनोरंजन के लिए कई रोमांचक एक्टिविटी भी होती हैं.
लुलु ग्रुप का ये पांचवा मॉल है जिससेस ये दुनियाभर में अपना विस्तार कर रहा है.
Next:
क्रिकेट फैंस के लिए स्वर्ग से कम नहीं है ये स्टेडियम, इसका इतिहास जान हो जाएंगे हैरान!
Click for More..