Jan 21, 2025, 01:58 PM IST
40 स्वतंत्रता आंदोलनकारियों के फांसी की गवाह है सीतापुर की ये जेल, जानें इसका पूरा इतिहास
Kamesh Dwivedi
भारत देश को आजाद कराने में भारतीयों ने अंग्रेजों से कड़ा संघर्ष किया और आजादी के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं की.
आजादी के पीछे की कई कहानियां हैं. कुछ तो हम जानते हैं और कुछ से बिल्कुल अनजान.
आज जानेंगे यूपी के सीतापुर जिले के एक जेल के बारे में, जहां पर 40 स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को फांसी पर लटका दिया था.
भारत की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के इतिहास को जान हर भारतीय गर्व से भर जाता है.
सीतापुर स्थित इस जेल का निर्माण अंग्रेजों ने 1878 में कराया था. जेल में फांसीघर भी बनाया गया था.
वहां मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक 40 स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को इसी जेल में अंग्रेजी सरकार ने फांसी के फंदे पर लटका दिया था.
बताया जाता है ब्रिटिश सरकार का सजा देने का ये सिलसिला 1970 तक चलता रहा क्योंकि आखिरी फांसी का सबूत 1970 का ही मिलता है.
इस जेल के इतिहास को जान सारे भारतीय गर्व से भर जाते हैं क्योंकि ये शहीद मर कर भी अमर हैं लोगों की जहन में.
Next:
सीतापुर से मात्र कुछ घंटे की दूरी पर बनाएं घूमने का प्लान, इन जगहों के हो जगहों के आप दीवाने
Click for More..