दुनिया का एकमात्र शिव मंदिर जहां अकेले निवास करते हैं भोलेनाथ !
Arti
अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर जाने के शौकीन हैं, और हमेशा नए-नए धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते रहते हैं
तो आइए जानते है उत्तर प्रदेश के इस अनोखे मंदिर के बारे में जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान .
यूपी का यह अनोखा मंदिर सीतापुर जिले में स्थित है, जिसकी महिमा का वर्णन वायु पुराण में भी किया गया है.
यह प्राचीन मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जिसे देव देवेश्वर के नाम से जाना जाता है. वहीं इस मंदिर क्षेत्र को शिव लोक भी कहा जाता है
जो यमुना नदी के तट पर स्थित है. यह दुनिया का यह एकमात्र ऐसा शिव धाम है जहां भगवान भोले यहां अकेले निवास करते हैं.
इस जगह पर न तो माता पार्वती न ही यहां पर भगवान नंदी मौजूद हैं.
यहां पर स्थित शिवलिंग तीन रंगों का स्वयंभू शिवलिंग है. जहां पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है.
मान्यता है कि क्वार कृष्ण चतुर्दशी के दिन यहां पर पूजा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं, और देव देवेश्वर की पूजा करने वालों को मृत्यु का दुख नहीं होता.