Mar 5, 2025, 08:34 AM IST

   क्या आप जानते हैं बरमी पार्क कहां स्थित है, जो घूमने के लिए है बेहतरीन !

Arti

अगर आप भी घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो सीतापुर में मौजूद है ये बेहतरीन जगह

यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. ये खूबसूरत जगह बरमी का पार्क है.

प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर बरमी पार्क सीतापुर शहर से 18 किमीं दूरी पर स्थित है.

इस पार्क के अंदर तरह-तरह के सुन्दर फूल, तालाब और बच्चों के खेलने सहित कई आकर्षक चीजे मौजूद हैं.

यहां जाने के लिए आप सीतापुर शहर से आसानी से निजी साधन या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

इस आकर्षक पार्क में आप बच्चों के खेलने के लिए झूले स्लाइ़ड आदि देख सकते हैं.

ये पार्क इनता आकर्षक हैं कि यहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

अगर आप भी सीतापुर जाएं तो एक बार बरमी पार्क घबमना न भूलें, यहां के शांतिपूर्ण और खूबसूरत माहौल में आपकों कई तरह के आकर्षक फूलों के पौधे भी देखने को मिलेगें.