Apr 8, 2025, 11:50 AM IST

अम्बेडकर नगर में मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगह, बनाएं सैर करने का प्लान !

Arti

अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग में स्थित एक छोटा सा जिला है, जिसे 1995 में बनाया गया था.

यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं

राजभर अठ्खम्भा किला  यह अम्बेडकर नगर में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है जहां पर एक समय में यहां के महाराजा जनता की समस्याएं सुना करते थे .

एनटीपीसी टांडा यह एनटीपीसी टांडा कोयला पर आधारित बिजली संयंत्र है, जिसे आप विजिट करने का प्लान कर सकते हैं .

अशरफपुर किछौछा दरगाह  यह प्रसिद्ध दरगार मुस्लिम समाज का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

श्रवण धाम  यह प्रसिद्ध धाम श्रवण कुमार और उनके माता-पिता को समर्पित है, जिसका उल्लेख पुराणों में भी मिलता है.

पाराशर तपोस्थली यह अम्बेडकर नगर में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो घघरा नदी के किनारे पौसरागंज गांव में स्थित पाराशर ऋषि की तपस्थली है. 

नर्वदेश्वर महादेव मंदिर यह प्रसिद्ध मंदिर शहजादपुर के शिवाला घाट पर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है.