Jan 15, 2025, 01:42 PM IST

अम्बेडकर नगर के इन  दर्शनीय स्थलों पर जाना न भूलें!

Arti

अम्बेडकर नगर न सिर्फ यूपी का एक छोटा जिला है, बल्कि वर्षों से प्राकृतिक सुन्दरता और धार्मिक स्थलों का संगम भी रहा है.

यहां पर कई ऐसे मंदिर या धाम हैं, जहां पर आप फैमिली या दोस्तें के साथ जाकर भगवान के दर्शन और शांत और खूबसूरत जगह पर इन्जॉय कर सकते हैं.

यह लखनऊ से 189 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां दर्शन करने के लिए आप बस और ट्रेन दोनों से जा सकते हैं.

शिव बाबा धाम यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, जो अकबरपुर में अयोध्या जाने वाली रोड पर स्थित है.

किछौरा दरगाह यह अम्बेडकर नगर का प्रमुख दरगाह है, जो अकबरपुर के किछौरा में स्थित है. यह दरगाह सूफी संत  साईंद मखधम शाह जहांगीर अशरफी को समर्पित है. यह खूबसूरत  दरगाह चारो तरफ से तालाबों के घिरी हुई है.

 श्रृंगी ऋषि आश्रम   यह प्राचीन आश्रम अम्बेडकर नगर के पास में स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल है. इसी के पास में ही आपको कई सारे मंदिर देखने को मिलेगे. 

गोविन्द साहब धाम अम्बेडकर नगर और आजमगढ़ की सीमा पर स्थित गोविन्द साहब धाम प्रमुख आस्था का केन्द्र है. इस धाम में न सिर्फ देश के ही बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षण का केन्द्र भी बना हुआ है.

अगर आप भी अम्बेडकर नगर  जा रहे हैं तो यहां  के इन आकर्षक मंदिरों का दर्शन जरूर करें. यहां का शांत वातावरण और घाघरा नदी का किनारा पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करता है.