प्रयागराज के पास ही मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगहें, करें दोस्तों संग एन्जॉय का प्लान !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर न सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद है,
बल्कि कई सारे आकर्षक पर्यटक स्थल भी मौजूद हैं, जो देश मे ही नही विदेशी शैलानियों की पसंददीदा जगहों में से एक हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज के आस-पास भी कई सारी ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं.
चुनार यह मिर्जापुर का एक ऐतिहासिक किला है, जो प्रयागराज से 125 किमी. की दूरी पर स्थित है.
गढ़वा किला यह प्रयागराज से 46 किमी. दूर शंकरगढ़ में स्थित एक ऐतिहासिक किला है, जो पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है.
भीटा गांव यह प्रयागराज का एक ऐतिहासिक गांव हैं,जो शहर से 18 किमी. की दूरी पर स्थित है.
भक्ति धाम मंदिर यह प्रयागराज से लगभग 60 किमी. दूरी पर, प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ क्षेत्र में स्थित है, यह प्रसिद्ध धाम राधा-कृष्ण को समर्पित एक मशहूर धार्मिक स्थल है .
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन आकर्षक जगहों पर घूमने जरूर जाएं.
यहां जानें के लिए आप आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं.