Feb 6, 2025, 11:48 AM IST
प्रयागराज के दर्शनीय स्थल घूमने के लिए हैं बेस्ट !
Arti
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश स्थित धर्म और आस्था से जुड़ा एक पवित्र स्थान है, जहां पर गंगा, यमुना,और सरस्वती तीनों नदियों का संगम एक साथ होता है.
यह न केवल धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है, बल्कि अपने खूबसूरत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की वजह से पर्यटन का भी केन्द्र बना हुआ है.
अगर अप भी वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज की ये जगहें आप के लिए बेस्ट हो सकती हैं
खुसरो बाग यह प्रयागराज के लोकप्रिय पर्यटक स्थल में से एक है. यहां पर आप मुगल कालीन खूबसूरत वास्तुकला को देख सकते हैं.
प्रयागराज किला यहां पर मुगल कालीन खूबसूरत वास्तुकला को देख सकते हैं. जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
त्रिवेणी संगम यह धर्म और आस्था से जुड़ा एक पवित्र धार्मिक स्थल हैं. यहां पर आप संगम स्नान के साथ, तट से संगम का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
आनंद भवन यह पं.जवाहरलाल नेहरू का पैत्रिक निवास हुआ करता था है. जो आज एक आकर्षक पर्यटक स्थल में बदल गया है.
चन्द्रशेखर पार्क यह खूबसूरत पार्क, स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद को समर्पित है. यह आज भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं तो प्रयागराज के इन खूबसूरत जगहों पर घूमना न भूलें
Next:
जानें देवी पाटन के चौकाने वाले रहस्य, जिसका संबंध रहा है देवी सती !
Click for More..