Jan 24, 2025, 01:39 PM IST

महाकुंभ जा रहे हैं तो इन फेमस चीजों को जरूर ट्राई न भूलें !

Arti

इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले के चलते दूर-दूर से श्रद्धालु स्नान के लिए आ रहे हैं. 

यह मेला 144 बाद लगने की वजह से यहां पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं.

अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं और प्रयागराज जा रहे हैं तो इन स्वादिष्ट चीजों को एक बार जरूर ट्राई करें.

दही जलेबी यहां पर आप कुंभ में डुबकी लगाने के बाद नास्ते में दही-जलेबी जरूर ट्राई करें.

राजाराम की लस्सी रबड़ी संगम नगरी प्रयागराज में जा रहे हैं तो राजाराम की लस्सी रबड़ी एक बार खाएगें तो दोबारा जरूर खाने का मन करेगा. यह दुकान विदेशी पर्यटकों की भी पसंदीदा है, जो लगभग 100 पुरानी मानी जाती है. 

इलाहाबादी अमरूद पोषक तत्वों से भरपूर यह अमरूद दुनिया भर में फेमस है. इसे “इलाहाबादी सफेदा” भी कहा जाता है.

अंगूरी पेठा प्रयागराज में आप अंगूरी पेठा भी ट्राई कर सकते हैं, जो शहर की फेमस मिठाई है. यह फलों के रस से बनाई जाती है.