Jan 19, 2025, 02:16 PM IST
गंगा नहाते समय आखिर कितनी डुबकी लगानी चाहिए? जानिए इसके महत्व
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज की धरती पर इस समय पूरे विश्व का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसके एक दीदार के लिए पूरी दुनिया खींची आ रही है.
यहां लगने वाले महाकुंभ में लोग मां गंगा में डुबकी लगाकर सारे पाप धुलना चाहते हैं. आइए जानते है आखिर कितनी डुबकी लगानी चाहिए.
मान्यता है कि महाकुंभ में ग्रहों की जगह बदलने से नदियों का जल भी पवित्र हो जाता है. इस समय जल अमृत के सामान हो जाता है.
मां गंगा में कम से कम आपको तीन, पांच या सात डुबकी जरूर लगानी चाहिए. इससे जिस फल की भी इच्छा ईश्वर से करते हैं, कहते हैं वो पूरी हो जती है.
गंगा में किसी भी प्रकार का साबुन या शैंपू नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि गंगा को मां को दर्जा दिया जाता है. इसलिए उन्हें दूषित नहीं करना चाहिए.
किसी भी शाही स्नानों वाले दिन या महत्वपूर्ण स्नान को ब्रह्ममुहुर्त में ही करना चाहिए. इससे ये ज्यादा शुभ प्रदान करने वाले होते हैं.
कहा जाता है कि 4 से 5 बजे सुबह स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.
नहाते समय मंत्रों का जाप करें और नहाने के बाद गंगा को हाथ जोड़ प्रणाम करें.
Next:
विंटेज कार अंबेसडर से महाकुंभ की धरती पहुंचे ये बाबा, लोगों के लिए हैं आकर्षण का केन्द्र
Click for More..